पश्चिमी विभाग में महर्षि अष्टावक्र जयंती के उपलक्ष्य में द्वारका में रक्त व नेत्र दान संकल्प पत्र शिविर लगा।
प्रांत उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी ने नव नियुक्त विभाग टोली व द्वारका ईकाई को शुभकामनाऐं दीं।वरिष्ट कार्यकर्ता श्री भरत जी ने विभाग अध्यक्ष डा. गौरव जी का अभिनंदन किया।
अखिल भारतीय संरक्षक डा.दयाल जी द्वारा लिखित अष्टावक्र लेख का वितरण किया गया।