आज दिनांक 23/08/2021 को सक्षम द्वारका ज़िला, पश्चिमी विभाग (इंद्रप्रस्थ प्रान्त) द्वारा New Asha Special School, Mahavir Vihar, Sector 1, Dwarka में रक्षा बन्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में 20 दिव्यांग बंधुओं को रक्षा सूत्र बाँधे व मिष्ठान्न बांटे गए।
कार्यक्रम के दौरान वहां के प्रधानाचार्य श्रीमती अमृत राणा जी, श्री बाबू लाल राणा जी, श्री विक्रम जी वा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में प्रान्त से सह प्रान्त कोषाध्यक्ष श्रीमान राम कृष्ण गुप्ता जी और द्वारका जिला से कार्यकर्ता:- प्रह्लाद जी, दिलीप जी तथा गौरव जी की उपस्थिति रही।
सक्षम भारत समर्थ भारत🚩