दीपावली के शुभ अवसर पर सक्षम पश्चिमी विभाग (इंद्रप्रस्थ प्रान्त) द्वारा ब्लाइंड पर्सन असोसीएशन कन्या छात्रावास, उत्तम नगर में दिनांक 04/11/2021 को सक्षम द्वारा 15 राशन किट तथा गीता ज्ञान सुधा पुस्तक की ब्रेल प्रतियाँ छात्राओं को प्रदान की गई। छात्रावास में सभी को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रान्त से प्रान्त उपाध्यक्ष श्रीमान त्रिभुवन रावत जी, प्रान्त सह-महिला प्रमुख श्रीमती रेखा रावत जी, पश्चिमी विभाग अध्यक्ष डॉ गौरव सचदेव जी, विभाग सचिव श्री प्रह्लाद जी तथा विभाग युवा प्रमुख मानसी जी की उपस्थिति रही।
सक्षम भारत समर्थ भारत🚩