दिनांक 20/08/2021 को सक्षम उत्तम ज़िला, पश्चिमी विभाग (इंद्रप्रस्थ प्रान्त) द्वारा अनुग्रह ग्लोबल फ़ाउंडेशन में रक्षा बन्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती हेमलता जी (अध्यक्षा अनुग्रह ग्लोबल फ़ाउंडेशन) तथा मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा रावत जी (सह प्रान्त महिला प्रमुख) रही। इस अवसर पर श्रीमान त्रिभुवन रावत जी (प्रान्त उपाध्यक्ष) ने सक्षम का संक्षिप्त परिचय देते हुए रक्षा बंधन के महत्व को रेखांकित किया। वरुण जी द्वारा सक्षम गीत करवाया गया। सभी दिव्यांग बंधुओं को रक्षा सूत्र बाँधे व मिष्ठान्न बांटे गए। इस अवसर पर श्रीमती यशवंती गुसाँई जी (निवासी बी-३ जनकपुरी) द्वारा छात्रावास के छात्रों के लिए तौलिया वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में प्रान्त से प्रान्त उपाध्यक्ष श्रीमान त्रिभुवन रावत जी, पश्चिमी विभाग सम्पर्क प्रमुख श्रीमान संजय जी, श्रीमान रंजन जी तथा विभाग के युवा कार्यकर्ता:- निकिता जी, विशाल जी, वरुण जी तथा मानसी जी की उपस्थिति रही।
सक्षम भारत समर्थ भारत🚩